5 करोड़ की 5 कहानियां, जी हां हम आपको सुशील के करोड़पति बनने की पांच कहानियां दिखाएंगे. सुशील की एक एक कहानी बड़ी ही दिलचस्प है. सुशील ने इतना ही सोचा होगा कि वो 5 करोड़ जीतकर रईस बन गए हैं. शायद उन्हें ये पता नहीं होगा कि वो एक रईस के साथ साथ स्टार भी बन गए हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का ऐसे हुजूम लग जाएगा, जैसे किसी सेलिब्रिटी के लिए लगता है. करोड़पति बनकर सुशील मुंबई से मोतिहारी लौटे तो वो खुद पर भी यकीन नहीं कर पाए.