कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी 6) को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. इस बार यह बाजी मारी है जम्मू-कश्मीर के निवासी मनोज कुमार रैना ने. आतंकवाद के कारण 1989 में कश्मीर घाटी छोड़ने को मजबूर रेलवे के कर्मचारी रैना अब इन पैसों से चौगाम स्थित अपने पैतृक मकान को दोबारा बनवाना चाहते हैं.