हाथ में हथकड़ी, पुलिस का घेरा...लोगों का शोर शराबा और चेहरे पर शिकन तक नहीं. कैट के इस रूप को जिसने भी देखा, देखता ही रह गया. किसी को भी समझ नहीं आया कि आखिर मामला क्या है? क्या कैट ने कोई अपराध किया है?  या फिर ये हथकड़ी का कोई नया हथकंडा है?