किंगफिशर कैलेंडर, उद्योगपति विजय माल्या का ये खास शगल है, जिसे वो हर साल मन से तैयार करवाते हैं और फिर पूरे ग्लैमर के साथ उसकी नुमाइश करते हैं. 2011 के किंगफिशर कैलेंडर की लॉन्चिंग भी बड़े रंगीन माहौल में हुई, जिसमें खास मेहमान बनकर आए सलमान खान.