ठाड़े रहियो...ये बोल सुनते ही आपको याद आ गई होंगी. पाकीजा की वो अदाकारा. जिसके मुजरे ने महफिल ही नहीं लूटी बल्कि देखने वालों के दिल में हमेशा के लिए बसा दिया उसका नाम. 40 साल बाद एक बार फिर सजी है मुजरे की महफिल जिसमें धक धक गर्ल माधुरी चलाने आ रही हैं मोहिनी मंत्र औऱ कह रही हैं सिर्फ एक बात....ठाड़े रहियो.