उमर 45 बरस की और ताजगी पंद्रह बरस जैसी. जो आज भी मोहिनी है जिसकी अदाएं आज भी मैजिकल हैं क्योंकि उसका नाम माधुरी है. जी हां आपकी, हमारी सबकी फेवरेट माधुरी दीक्षित. अब 45 बरस की हो गई हैं. और इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं माधुरी के वो सात रंग जिसे देखकर यकीनन आप कहेंगे ये कमाल सिर्फ और सिर्फ तेजाब की मोहिनी ही कर सकती है.