जिसका नाम सुनते ही कानों में मिठास घुल जाती है. ऐसी सुरीली शख्सियत पर लग रहे हैं सस्ती लोकप्रियता बटोरने के आरोप. लता जी ने एक इंटरव्यू में कह दिया कि एक ज़माने में मुहम्मद रफ़ी से उन्होंने माफ़ी मंगवाई थी. बस, इसी बात पर रफ़ी साहब के बेटे ने आसमान सिर पर उठा लिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि या तो लता जी अपनी बात को साबित करें, वर्ना वे कानूनी कार्रवाई करने की भी सोच सकते हैं.