बदनाम हुए तो क्या नाम न होगा. ये कहावत किसी और पर लागू होती हो या न होती हो अपनी मुन्नी पर सौ फीसदी लागू होती है. मुन्नी की बदनामी उसके लिए ऐसा नाम लेकर आई है जो कई लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी नसीब नहीं होता. मुन्नी का नाम दर्ज हो चुका है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में.