फिल्म मदर इंडिया के एक सीन में बिरजू, रूपा को उठाकर ले जाता है, लेकिन उसके रास्ते में उसकी मां राधा खड़ी हो जाती है. राधा विरजू से रूपा को छोड़ने के लिए कहती है, लेकिन उसके न मानने पर वह अपने बेटे को गोली मार देती है और बन जाती हे मदर इंडिया. ऐसे ही कई किरदारों को जीवंत बनाया नर्गिस ने अपनी अदाकारी से.