एक ऐसा एक्टर, जिसे बॉलीवुड में हैंडसम नहीं कहा जाता. एक एक्टर, जिसे रोमांटिक नहीं माना जाता. एक एक्टर जिसके स्टाइल में ग्लैमर नहीं. बड़े-बड़े सितारों से भरी फिल्मी दुनिया में उसके लिए कोई जगह नहीं थी, तो उसने बॉलीवुड के अंदर ही बना ली अपनी एक अलग दुनिया. और बन गया अदाकारी की इस दुनिया का हीरो हीरालाल.