छोटे पर्दे पर बडा धमाल 'बिग बॉस' फिर से शुरू हो गया है. सलमान के इस शो में इस बार आने वाला है सबसे बडा बतोलेबाज. कभी क्रिकेटर तो कभी कमेंटेटर, कभी नेता तो कभी कॉमेडी शो में ठहाके लगाने वाले जज और अब एक नए अवतार में नजर आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू. बिग बॉस के घर गूंजेगी सिद्धू वाणी. इस बार बिग बॉस के घर मेहमान बन कर आ रहे है नवजोत सिंह सिद्धू.