बयान जारी करने में पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा का कोई जवाब नहीं है. लेकिन अगर ये कहें कि बयान बदलने में भी मीरा का कोई जवाब नहीं है तो गलत नहीं होगा. महेश भट्ट पर थप्पड़ जड़ने का आरोप लगाने वाली मीरा जब बॉलीवुड में रीएंट्री के लिए आईं तो उनकी जुबान बदल गई. अब महेश भट्ट उन्हें डैडी नजर आने लगे हैं लेकिन महेश भट्ट ने उन्हें मेंटल चेकअप की सलाह दे दी है.