आमिर खान का शो 'सत्यमेव जयते' पहले एपिसोड के बाद विवादों में आ गया. गायक और अभिनेता पलाश सेन ने आमिर खान प्रोडक्शन को नोटिस भेजा है. पलाश का आरोप है कि शो के एंथम के कोरस पार्ट को चुराया गया है.