जैसा नाम वैसी फ़िल्म. 18 फरवरी को पर्दे पर आ रही विशाल भारद्वाज की फ़िल्म 'सात ख़ून माफ़'. रिलीज़ से पहले ही सुर्ख़ियों में आ चुकी है फिल्म. प्रियंका चोपड़ा का स्टारडम, इरफ़ान और नील नितिन जैसे मंझे हुए कलाकारों की अदाकारी, गुलज़ार के गीत और विशान भारद्वाज का संगीत. कुल मिलाकर इस फ़िल्म की फ़िज़ां बन चुकी है.