कुछ दिन पहले तक प्रियंका चोपड़ा किंग खान का नाम बड़े ही गर्व से लेती थीं, लेकिन अब ना जाने क्या हो गया है कि शाहरुख को प्रियंका के नाम से भी नफरत हो गई. रा-वन के म्यूज़िक लॉन्च पर संवाददाता ने शाहरुख से प्रियंका के बारे में सवाल किया, तो शाहरुख बुरी तरह भड़क गए.