लता मंगेशकर हिंदुस्तान की वह मेलोडी क्वीन हैं, जिनकी आवाज सात दशकों से पूरी दुनिया में गूंज रही है. 30 हजार से ज्यादा गाने उन्होंने गाए और 83 साल की उम्र में भी सुरों से उनका रिश्ता कायम है. उनकी आवाज जब गूंजती है, तो लगता है जैसे मां सरस्वती खुद वीणा के तार छेड़ रही हों. यही वजह है कि हिंदुस्तान की शान और अभिमान हैं लता दीदी...