राजेश खन्ना नहीं रहे. इस खबर से मुंबई में शोक का सैलाब उमड़ पड़ा. कार्टर रोड में, जहां काका का बंगला है, आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड़ के सितारे भी श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़े. सबने यही कहा कि - राजेश खन्ना की यादें अमर रहेंगी क्योंकि आनंद कभी मरते नहीं.