हिंदुस्तान का पहला सुपरस्टार, दुनिया को अलविदा कह गया, लेकिन पीछे छोड़ गया बस यादें. जी हां राजेश खन्ना की ज़िंदगी के अब नए नए खुलासे हो रहे हैं. अब खुलासा हुआ है राजेश खन्ना की असली मुहब्बत का. ज़िंदगी में उन्होंने जिसे सबसे ज़्यादा चाहा, सबसे ज़्यादा प्यार किया. इस सच्चाई से पर्दा उठा रही है एक रज़िया नाम की महिला. तो आइए सुनते हैं काका कि ज़िंदगी की एक और हक़ीक़त.