राखी सावंत जब बोलना शुरू करती हैं तो सोचती नहीं है, शायद इसीलिए उनके बयान बवाल बन जाते हैं. रामदेव मेरे स्वामी, राहुल मेरा सपना ये है ड्रामा क्वीन का नया ड्रामा जो कर सकता है बड़ा हंगामा. बड़बोली राखी स्वयंवर के नाम पर क्या क्या बोली और रामदेव से लेकर राहुल तक पर कैसे उनकी मुहब्बत डोली आप खुद ही देख लीजिए.