आईफा की महफिल से सिंगापुर गुलज़ार हो गया. इस बार आईफा में दिखा बॉलीवुड के यंगिस्तान का दम. जहां नजर जाती बस बॉलीवुड के जवां सितारे झिलमिलाते नजर आते. पहली बार आइफा में सुपरस्टार के बजाय धूम रही सेंसेशन की.