अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'राउडी राठौर' सिनेमा के पर्दे पर 1 जून से धमाल मचाएगी, लेकिन उससे पहले दोनों सितारे धमाल मचाने पहुंचे आजतक पर. मुंबई के राउडी विक्रम राठौर और पटना की छैलछबीली जब मुंबई में मिले तो धमाल होना तो लाज़मी था.