चार दशक से जमाना उनकी खूबसूरती और अंदाज का दीवाना रहा है. बॉलीवुड पर उन्होंने बरसों तक राज किया है. जी हां हम बात कर रहे हैं बेमिसाल खूबसूरती की मलिका रेखा की. उनकी जिंदगी में एक नया मुकाम आया है. रेखा अब पहुंच रही हैं राज्यसभा में.