फिल्मी पर्दे का सबसे बुरा और आम जिन्दगी में सबका चहेता. जी हां, यहां बात हो रही है हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े खलनायक प्राण की, जिन्हें इज्जत से लोग प्राण साहब भी कहते हैं. उनकी नेकदिली के तो कपिल देव भी कायल हैं.