रणबीर तैयार है रॉकस्टार बनकर. रणबीर की नई फिल्म 'रॉकस्टार' शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म की हीरोइन नरगिस फाखरी हैं. फिल्म के निर्देशक हैं इम्तियाज अली और म्युजिक दिया है ए.आर. रहमान ने. फिल्म की कामयाबी को लेकर रणबीर को ढेरों उम्मीदें हैं.