एक दूसरे के दीवाने दो दिलों में मुहब्बत की जो शहनाई पिछले पांच साल से बज रही थी, वो शादी के खूबसूरत मोड़ पर पहुंच गयी. मंगलवार को सैफ अली खान और करीना कपूर बगैर किसी ताम-झाम के हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गये.