मेजबान भी खान थे और मेहमान भी खान लेकिन एक शानदार पार्टी में भी खान-वार कम न हो सका. आमिर खान ने अपने भांजे की शादी के बाद रिसेप्शन दिया तो उसमें बड़ी-बड़ी हस्तियां आईं. सलमान खान भी आए और शाहरुख खान भी आए लेकिन एक आए तो दूसरे चलते बने.