तीन साल बाद सलमान और कैटरीना राजी हो गए हैं अपनी लवस्टोरी बनाने के लिए. ये कमाल किया है लवस्टोरी के बादशाह यशराज बैनर ने. सलमान और कैटरीना के बीच भले ही ब्रेकअप हो गया हो लेकिन अब दोनों यशराज की एक फिल्म में एक साथ काम करने को तैयारी हो गए हैं.