फिर लौट आया है दबंग का सबसे बड़ा दुश्मन.ये दुश्मन ऐसा है जो सलमान को जीने नहीं दे रहा. इस दुश्मन ने उनकी रातों की नींद उड़ा दी है. जी हां खबरों की मानें तो बॉलीवुड के दबंग के जबड़े का दर्द एक बार फिर उन्हें अपने चंगुल में ले चुका है. हर संभव इलाज कराने के बाद भी ये दर्द जाने का नाम नहीं ले रहा.