सलमान खान का बुलावा आए और आमिर खान न पहुंचे ऐसा कैसे हो सकता है. वो भी तब जब सलमान उन्हें किसी नेक काम के लिए बुलाएं. मुंबई में स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा ही देखने को मिला जब सलमान ने खुद तो रक्तदान किया ही, आमिर को भी रक्तदान करने बुला लिया.