सलामन खान इन दिनों चीख-चीख कर कह रहे हैं कि इश्क के नाम करते सभी रासलीला करते हैं, मैं करूं तो कैरेक्टर ढीला है. दरअसल सलमान ने निशाना साधा बॉलीवुड के उन तमाम सितारों पर जिनके इश्क के किस्सों के चर्चे उनकी फिल्मों से भी ज्यादा हैं, लेकिन सलमान ये भूल रहे हैं इश्क के नाम पर रासलीला के मामले में वो नंबर वन हैं.