रील लाइफ के दबंग का सामना रीयल लाइफ के दबंग से हो गया. जी हां, हम बात कर रहे हैं सलमान दबंग खान की.  नागपुर में सलमान फिल्म के प्रमोशन के लिए मीडिया से रूबरू थे. तभी वहां मौजूद एक पूर्व मंत्री का बॉडीगार्ड दबंगई पर उतारू हो गया है.