22 मई को मैंगलोर हवाई हादसे में गोखले जांच समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें यह बात सामने आयी है कि 6 घंटे की उड़ान में मुख्य पायलट ने विमान को ऑटो पायलट मोड में डालकर पूरी डेढ़ घंटे तक सो गया था. उसकी नींद ठीक लैंडिंग से पहले खुली थी.