वो तीखे बोल जिनके जरिए बॉलीवुड ने आम आदमी के हक में झंडा बुलंद किया है. महंगाई की मार से देश बेहाल है तो इसका गुस्सा अब सिनेमा के पर्दे पर उतर आया है. प्रकाश झा ने अपनी नई फिल्म चक्रव्यूह में एक ऐसा गाना पेश किया है जिसमें खुलेआम सरकार और हुक्मरान पर निशाना साधा गया है.