हीरो हीरोइन और दूल्हा दुल्हन की कहानी से हट कर अब हम आपको लिए चलते हैं जादू के संसार में. जी हां जादू के संसार में यानी हैरी पॉटर की दुनिया में. जनाब अपना हैरी बाबा बड़ा हो गया है और इस सीरिज की आखिरी फिल्म ने दस्तक दे दी है रुपहले पर्दे पर. अब बात इस सीरिज की आखिरी फिल्म की है तो वहां आपको ले चलना तो बनता ही है.