आधी रात को, सुनसान सड़क पर बॉलीवुड की सुपरस्टार करीना भटक रही हैं और उनके पीछे-पीछे दौड़े जा रहे हैं आमिर खान. मुंबई के कोलाबा में कई लोगों ने इन दोनों को आधी रात को देखा और तब से इस बात का ज़िक्र खत्म ही नहीं हो रहा कि आखिर क्या है आधी रात का राज, क्यों इस तरह सड़क पर उतर आयीं करीना.