साल 2011 गमज़दा कर गया. इस साल के जाते-जाते हमने बॉलीवुड के कुछ ऐसी शखसियतें को खो दिया जिन्होने बॉलीवुड को एक नया चेहरा. एक नया अंदाज़ दिया. सबसे पहले बात करते हैं बात करते हैं अंदाज़ के उस देव की जिसने दुनिया को अलविदा भी अपने ही अंदाज़ में कहा.