एक ज़माने में जिसके कदम चूमती थी दुनिया, साईं की चौखट पर पहुंचते ही झुक गया उसका सिर. वो सुपरस्टार जिसे फैन्स ने बिठाया था सातवें आसमान पर साईं के दरबार में पहुंचते ही वो खुद को कहने लगा एक भिखारी एक फकीर. हम बात कर रहे हैं राजेश खन्ना के उस आखिरी साईं दर्शन की जब वो अपनी हीरोइन ज़ीनत अमान के साथ पहंचे थे शिर्डी.