80 साल की उम्र में यश चोपड़ा ऐसे दुनिया से अलविदा कह जाएंगे, किसी ने सोचा भी ना होगा. पूरा बॉलीवुड रो रहा है, उन्हें याद कर रहा है. यश चोपड़ा ने बॉलीवुड की वो यादगार फिल्में दी जिन्हें ताउम्र उनके फैंस याद करते रहेंगे. लेकिन यश चोपड़ा की एक खासियत रही उनकी फिल्मों में रोमांस.