आईफा की महफिल से सिंगापुर गुलज़ार हो चुका है. इस बार आईफा में दिख रहा है बॉलीवुड के यंगिस्तान का दम. पहली बार आइफा में सुपरस्टार की बजाए संसेशनल स्टार्स पर दांव लगा रहा है. एक तरफ रज्जो ने महफिल जमाने के लिए कमर कस ली है तो रणबीर कपूर भी इस बार आइफा में कुछ नया करने जा रहे हैं.