100 साल की हीरोइन की अजब है कहानी. जी हां, आपकी हमारी हम सबकी प्यारी हीरोईन ज़ोहरा सहगल ने अपनी ज़िंदगी के सौ साल पूरे कर लिये हैं. इस मौके पर हम आपको दिखाएंगे, थियेटर, डांस, और फिल्मों की जानी मानी शख्सियत ज़ोहरा सहगल की ज़िंदादिली से जी गई ज़िंदगी के कुछ खास रंग.