एआर रहमान की संगीत को फिर पूरी दुनिया ने झुक कर सजदा किया है. दुनिया में संगीत के सबसे बड़े सम्मान ग्रैमी अवार्ड में रहमान को दो गोल्डन अवार्ड मिले है. रहमान को फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर के संगीत के लिए बेस्ट सॉन्ग इन ए मोशन पिक्चर और बेस्ट साउंडट्रैक फॉर ए मोशन पिक्चर का अवार्ड मिला.