दुनिया का सबसे ताकतवर इनसान एक मक्खी से परेशान हो गया. हम बात कर रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की. हुआ यूं कि ओबामा व्हाइट हाउस में स्वास्थ्य सेवाओं के पर भाषण दे रहे थे. तभी उनके चेहरे के आसपास एक मक्खी भिनभिनाने लगी. ओबमा बार बार उसे भगाने की कोशिश करते रहे लेकिन मक्खी भी जल्दी कहां मानने वाली थी. वो आकर बैठ गई ओबामा के चेहरे पर. थोड़ी देर और कोशिश करने के बाद आखिरकार वो मक्खी को भगाने में कामयाब हुए. ओबामा के साथ ऐसी घटना दूसरी बार हुई है. इससे पहले भी एक बार टीवी इंटरव्यू के दौरान ऐसा ही हुआ था. उस बार ओबामा ने लाइव इंटर्व्यू के दौरान मक्खी मार दी थी. इससे जानवरों के अधिकार के लिए लड़ने वाली संस्था पेटा ने उन्हें आड़े हाथो लिया था. यही वजह थी कि ओबामा ने इस बार सावधानी बरती और मक्खी को भगा दिया मारा नहीं.