हरियाणा के जींद में एक कत्ल होता है. एक ऐसा कत्ल जिसमें हैवानियत की सभी हदें पार हो गईं..जिसमें बेरहमी की इंतिहा हो गई. एक युवक को गाड़ी से बांधकर तीन किलोमीटर तक घसीटा गया. जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. अब पुलिस उन हैवानों को तलाश रही है.