दिल्ली में पांच साल की गुड़िया के साथ हुए दुष्कर्म के बाद आजतक ने एक ख़ास गीत बनाया है. इस गीत का संगीत आदेश श्रीवास्तव ने दिया है और इसे आठ साल की नन्हीं गायिका अपर्णा पंडित ने गाया है. ‘एक अजन्मी बेटी का डर’ बयां करते इस गीत को आजतक से ही जुड़े पत्रकार और कवि आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है.