दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 'छपाक' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में दीपिका हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के लिए शेयर कर दिया गया है. इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म की चर्चा के बीच एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की डांस वीडियो वायरल हो रहा हैं. लक्ष्मी, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के गाने 'मै नाचूं आज छम-छम' में डांस करते नजर आ रही हैं.
Acid attack survivor Laxmi Agarwal dance video going viral on tiktok. Deepika Padukone stirred the industry with her first look in Meghan Gulzar Chhapaak a film based on acid attack survivor Laxmi Agarwal.