बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी ने मदिना की क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. मदिना का जन्म 9 मई 2017 को हुआ था.ट्विटर पर यह प्यारी फैमिली फोटो शेयर करते हुए अदनान ने लिखा, 'मैं और रोया सातवें आसमान पर हैं. मेदिना के आने के बाद हम बुहत ख़ुशी महसूस कर रहे हैं.' रोया अदनान सामी की तीसरी पत्नी हैं. दोनों ने साल 2010 में शादी की थी. खबरों के मुताबिक अदनान सामी बहुत जल्द फिल्म 'अफगान-इन सर्च ऑफ ए होम' के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हो चुका है. और इस फिल्म में अदनान का एक अफगानिस्तान के म्यूजिशियन का किरदार निभाएंगे. कहा जा रहा है कि यह फिल्म ढेर सारे इमोशन से भरपूर होगी.