कोटला में पिच रद्दी निकली लेकिन उसका कलंक क्रिकेट के माथे पर लगा. भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के आखिरी मैच में खराब पिच ने क्रिकेट के मुंह पर कालिख पोत दी. ऐसे में पूरा देश ये सवाल पूछ रहा है कि कौन हैं कोटला में क्रिकेट को दागदार बनाने वाले. कौन हैं कोटला के गुनहगार?