सलमान खान आमिर की पार्टी में ज़रीन खान को लेकर पहुंचे तो चारों तरफ चर्चा शुरू हो गई. लेकिन ज़रीन का ज़िक्र अभी लोग कर ही रहे हैं कि सलमान ने एक और सवाल को हवा दे दी है. सलमान ने पहनी है एक ऐसी टी शर्ट, जिस पर लिखा हुआ है गुड लुकिंग उल्लू दी पट्ठी. अब ये उल्लू की पट्ठी है कौन है, फिलहाल तो इस राज़ को सलमान ने अपने दिल में ही दबा कर लिया है.