ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2003 से कान्स में हर साल अपने ग्लैमरस लुक से सबको इम्प्रेस करती आईं हैं. एक बार फिर ऐश्वर्या कान्स के रेड कारपेट पर उतरीं. उन्हें देखकर लग रहा था जैसे कोई गोल्डन मर्मेड रेड कारपेट पर वॉक कर रही है. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के लुक को फैंस ने पसंद किया है.
Actress Aishwarya Rai Bachchan has enthralled her fans with her golden mermaid look at the red carpet of the 72nd edition of Cannes Film Festival.