पूर्व विश्व सुंदरी और बालीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या बच्चन हरदिल अजीज 'बार्बी' डाल का पहला भारतीय चेहरा बनने को तैयार हैं. इसके साथ ही वह बियोंसे नोल्स व एलिजाबेथ टेलर सरीखी हालीवुड की सुंदरियों की कतार में शामिल हो जाएंगी.